अमरावती हत्याकांड, दोस्त बना शैतान ! | Amaravati Case Update | Maharashtra news

2022-07-03 299

अमरावती हत्याकांड (Amaravati Murder) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उमेश (Umesh Kolhe) हत्या मामले में गिरफ़्तार आरोपी और उमेश का दोस्त वेटनरी डॉक्टर यूसुफ़ खान (Yusuf Khan) ने उमेश से दो लाख रुपए के क़रीब दवाइयां उधार ली थीं. इसके साथ ही पुलिस (Police) उमेश की दुकान से हिसाब वाली डायरी को भी जब्त कर लिया है. इस डायरी में उमेश किसको कितना उधार दिया है और कितने लोगों को दवाइयां उधार दी हैं इसका पूरा हिसाब रखते थे. पुलिस करीब 2 साल के लेखा-जोखा की जांच कर रही है. उधर कोर्ट ने उमेश कोल्हे के हत्या के मास्टरमाइंड आरोपी इरफ़ान शेख़ को 7 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर यूसुफ़ खान और उमेश कोल्हे की दोस्ती 10 साल से भी ज्यादा अधिक समय की है. यूसुफ़ खान कई बार उमेश से क्रेडिट पर दवाइयां लिया करता था. इतना ही नहीं ये भी पता चला है कि युसुफ खान उमेश कोल्हे के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था. कहा जा रहा है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हत्या का शक उस पर न जाए. युसुफ और उमेश का रिश्ता इतना गहरा था कि इन लोगों का घर में आना जाना था. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.